सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत पर डॉ ने कहा मास्क पहनने की बात पर तमतमा गया मरीज

कोरबा/ – कोसाबाड़ी स्थित सिद्धि विनायक अस्पताल के खिलाफ कुसमुंडा निवासी अजय जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है की शिकायत में अजय ने कहा है कि सिद्धिविनायक अस्पताल में 5000 रुपये लेकर ढीला प्लास्टर बांध गया वही इसकी शिकायत किये जाने पर नर्स एवं कंपाउंडर द्वारा दुर्व्यवहार कर भाग दिया गया इससे नाराज मरीज ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है

ठीक इसके उलट सिद्धि विनायक अस्पताल के डॉ. सतदल नाथ से इस विषय मे चर्चा करने पर उन्होंने CCTV फुटेज के साथ अपनी बात रखी डॉ सतदल नाथ ने बताया कि अजय जायसवाल का पैर फैक्चर हो गया था जो सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में इलाज के लिए आया था जिसका इलाज किया गया एवं अवश्यकतनुसार प्लास्टर भी बंधा गया लेकिन इसी दौरान हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा अजय जायसवाल को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क लगाने कहा गया बार बार कहने पर वह भड़क गया और अंततः मास्क नही लगाया जिसे वह बदसलूकी कह रहा है CCTV कैमरे में स्पष्ट देखा जा सकता है कि वह वेटिंग रूम में भी बिना मास्क के बैठा है अर्थात की गई शिकायत पूरी तरह बेबुनियाद है एवं अस्पताल को बदनाम करने के लिए झूटी शिकायत की गई है