गणवेश मामले में DEO ने बाबू धीरज आर्या को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, करतला अटैच

कोरबा 14 जून (वेदांत समाचार) । कोरबा विकासखंड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू धीरज आर्या को आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। उसके ग्राम दादरखुर्द स्थित निर्माणाधीन मकान से पिछले दिनों बड़े पैमाने पर सरकारी स्कूलों के बच्चों के गणवेश, बर्तन, पुस्तकें आदि मिलने का मामला सामने आया था। इस प्रकरण की जांच की जा रही थी। प्रतिवेदन के आधार पर बाबू को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। उसके द्वारा अपने कृत्य को छुपाने के लिए गणवेश को विभाग को सौंपने की बजाय नाला में फेंक दिया गया। इसे गंभीरता से लेकर जांच उपरांत बाबू सहायक ग्रेड 3 धीरज कुमार आर्य को आज 14 जून को जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी करतला किया गया है।