नारायणपुर, 12 दिसंबर 2024। दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ तथा सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी शामिल है।
अभियान के दौरान अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ और सर्च अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जाएगी।