मुंबई, 12 दिसंबर 2024: शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ में कहानी अब और रोमांचक मोड़ लेने वाली है। राजेश्वरी देवी अपने नए प्लान को अंजाम देने में जुट चुकी हैं, जिससे घर में तनाव की नई लहर उठ रही है। इसी बीच, शो में ब्रह्मचारी बाबा के रूप में अभिनेता हेमंत चौधरी की एंट्री ने दर्शकों की दिलचस्पी को और भी बढ़ा दि है। शांत और अनुशासित आध्यात्मिक गुरु के किरदार में नजर आने वाले ब्रह्मचारी बाबा की शख्सियत काफी रहस्यमयी है। उनकी मौजूदगी वृंदा के जीवन में नई चुनौतियां और परेशानियां लेकर आने वाली है। देखना दिलचस्प होगा कि बाबा की एंट्री से कहानी में क्या बदलाव आते हैं और वृंदा को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
अपने किरदार को लेकर हेमंत चौधरी ने कहा, ‘मैं दिल तुम धड़कन’ का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं। ब्रह्मचारी बाबा का किरदार मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है। इस किरदार ने मुझे एक अनोखे दृष्टिकोण को समझने और निभाने का मौका दिया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस कहानी से जुड़ाव महसूस करेंगे और इसकी अप्रत्याशित घटनाओं का आनंद लेंगे, जैसे मैंने इस किरदार को निभाते वक्त लिया।”
उन्होंने आगे कहा, “ब्रह्मचारी बाबा एक सख्त नियमों वाले व्यक्ति हैं, जिनके कई अनुयायी हैं। इस तरह के किरदार को निभाने के लिए काफी तैयारी की जरूरत थी। एक साधु के व्यक्तित्व को वास्तविक रूप में पेश करने के लिए, मैंने सबसे पहले उनके व्यक्तित्व को समझने और उसे अपनाने की कोशिश की है। इसमें समय और मेहनत लगी, लेकिन किरदार की गहराई को पकड़ना मेरे लिए एक संतोषजनक चुनौती थी। बाबा एक साधारण व्यक्ति नहीं हैं; उनके व्यक्तित्व की परतों को प्रदर्शित करना वाकई दिलचस्प रहा।”
क्या राजेश्वरी देवी का प्लान सफल होगा और क्या वृंदा को घर से निकालने में उन्हें कामयाबी मिलेगी? हेमंत चौधरी की एंट्री के साथ, ‘मैं दिल तुम धड़कन’ और भी दिलचस्प हो गया है।
देखिए ‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे सिर्फ शेमारू उमंग पर।