विनोद उपाध्याय, कोरबा,12 दिसंबर (वेदांत समाचार)। हरदी बाजार, पाली ब्लॉक के जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर ने समाज सेविका के रूप में तीन आदिवासी धनवार निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया और कन्यादान किया। यह आयोजन 11 दिसंबर को ग्राम पंचायत भलपहरी के मुक्त (धनवार पारा) में संपन्न हुआ।
राजू महाराज जी ने विधि विधान पूजन कर तीनों कन्याओं को जीवन के सातों बंधन में बांधा। भवानी राजेश राठौर ने तीनों कन्या और वर को बेटी दामाद के रूप में पूजन कर कन्यादान किया। इस अवसर पर ग्राम वासी, कन्याओं के माता-पिता, और परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
इसके बाद, अतिथियों और घरातियों को भोजन और मिठाई खिलाकर कन्याओं का विदाई किया गया।