नईदिल्ली ,12 दिसंबर 2024: रोहित शर्मा ने जब से ऑस्ट्रेलिया में कदम रखा है कुछ भी उनके हक में नहीं जा रहा. रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं खेले थे, उसे टीम इंडिया ने 295 रनों के बड़े अंतर से जीता. अगले टेस्ट में रोहित कप्तान बने और एडिलेड में टीम इंडिया का बुरा हाल हो गया. भारतीय टीम दूसरा टेस्ट 10 विकेट से हार गई.
रोहित शर्मा दोनों पारियों में फ्लॉप रहे और उनकी कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लग गए. अब गाबा में होने वाले टेस्ट से पहले भी लगातार रोहित की कप्तानी पर सवाल हो रहे हैं और उन्हें बुमराह से खराब कप्तान बताया जा रहा है. ये सबकुछ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर कर रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच ने रोहित शर्मा से बेहतर कप्तान बुमराह को बताया है.
कैटिच का बुमराह पर हमला
साइमन कैटिच ने एक पॉडकास्ट में रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘जब आप दो टेस्ट मैचों का नतीजा देखेंगे तो बिल्कुल पर्थ में बेहतर कप्तानी हुई थी. बुमराह ने अपने गेंदबाजों का सही तरीके से इस्तेमाल किया था. उनकी लाइन और लेंग्थ भी परफेक्ट थी. एडिलेड से वो काफी बेहतर थी. पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफभारतीय गेंदबाजों ने विकेटों पर हमला किया था, उनकी लेंग्थ आगे थी.
’ कैटिच ने आगे कहा कि रोहित को और ज्यादा मैदान पर रहना होगा और उनसे लगातार बात करनी होगी. कैटिच ने आगे कहा कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने विकेटों के बाहर गेंदबाजी की. वो 7 से 8 मीटर की लेंग्थ पर गेंदबाजी कर रहे थे. स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ये सब हाथ बांधकर देख रहे थे.रोहित को उस वक्त अपने गेंदबाजों से बात करनी चाहिए थी.
रोहित शर्मा के खिलाफ ये साजिश है…
रोहित शर्मा पर इस तरह के बयान देकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर उनपर दबाव बना रहे हैं. वो चाहते हैं कि टीम इंडिया में इस तरह का भाव पैदा हो जाए कि रोहित से बेहतर कप्तान बुमराह हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि बुमराह की कप्तानी कमाल थी लेकिन रोहित सिर्फ एक मैच में हार से खराब कप्तान कैसे हो सकते हैं? रोहित की कप्तानी का दुनिया लोहा मानती है. हाल ही में वो टी20 वर्ल्ड कप जीते, इसके अलावा कई बड़े टूर्नामेंट उन्होंने जिताए हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी ये बात जानते हैं लेकिन हालिया वक्त में रोहित शर्मा के लो कॉन्फिडेंस को वो और ज्यादा कम करना चाहते हैं. कुल मिलाकर ये कंगारुओं की साजिश ही है जिसे वो पहले भी करते आए हैं.