कोरबा/पाली 14 जून (वेदांत समाचार) पाली से पोड़ी- सिल्ली होते हुए रतनपुर- बेलगहना को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग का उन्नयन के तहत टूलेन सड़क पुर्ननिर्माण का कार्य लापरवाह ठेकेदार द्वारा बेहद धीमी गति से कराए जाने व मार्ग पर मिट्टी- मुरुम डालकर छोड़ दिये जाने के फलस्वरूप बारिश के कारण उक्त सड़कमार्ग कीचड़ से सराबोर हो गया है तथा जिसमे पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है और जिसके कारण आमजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि पाली नगर से पोड़ी- सिल्ली होते हुए रतनपुर एवं बेलगहना को जोड़ने वाले वनलेन मुख्य सड़कमार्ग में यातायात दबाव को ध्यान में रख शासन द्वारा टूलेन पुर्ननिर्माण एवं उन्नयन कार्य के लिए 55. 096 करोड़ की स्वीकृति दी गई जिसके निर्माण का ठेका मेसर्स के एल ए- बी के जे (जेबी) कंपनी द्वारा लिया गया और कार्य प्रारंभ कराया गया लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण वर्तमान बारिश से इस मार्ग की दशा बेहद बिगड़ गई है जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। लापरवाह ठेकेदार द्वारा कछुआ चाल से कराए जा रहे कार्य मे महीनों पूर्व सड़क को उखाड़ और अधिकांश जगहों पर मिट्टी- मुरुम डालकर छोड़ दिया गया परिणामस्वरूप सड़क निर्माण के दौरान डाले गए मिट्टी बारिश की वजह से कीचड़ में तब्दील हो गए और यह मार्ग पैदल चलने लायक भी नही रह गया है। उक्त सड़क निर्माण का कार्यदेश गत 15 जून 2020 को जारी हुआ है जहां 20 माह की अवधि में ठेकेदार को 1 नग वृहद पुल, 5 नग मध्यम एवं 67 नग पाइप, स्लैब, बॉक्स पुल निर्माण के साथ 7 मीटर चौड़ाई वाले 21. 481 किलोमीटर लंबी सड़कमार्ग का नवनिर्माण पूर्ण करना है जिसमे एक वर्ष की अवधि तो बीत गई तथा निर्माण पूर्ण कराने में केवल 8 माह ही शेष रह गए है लेकिन कार्य के धीमेपन को देखकर नही लगता कि निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा हो पाएगा। ठेकेदार द्वारा सर्वप्रथम पुल- पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण कराने पश्चात सड़क निर्माण पर ध्यान देना था किंतु अपनी मनमानी करते हुए लगभग पूरी सड़क को खोद मिट्टी- मुरुम डालकर छोड़ दिया गया और पुल- पुलिया निर्माण के कार्य कराए जा रहे है वह भी आधे- अधूरे है। अब बारिश की वजह से इस मार्ग के दयनीय होने के कारण पाली विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणों का पाली मुख्यालय तक पहुँचना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
बता दें कि ठेकेदार द्वारा शुरू से ही लापरवाही बरती जा रही है जहां अव्यवस्थित सड़क निर्माण के साथ सूचना बोर्ड नही लगाए जाने के कारण इस निर्माण के प्रारंभकाल में ही पुल- पुलिया निर्माण हेतु सड़क पर खोदे गए गड्ढों में अनेकों दोपहिया सवार गिरकर गंभीर रूप से चोटिल भी हो चुके है जिसमे कुछेक की जाने भी जा चुकी है तथा वर्तमान में भी ठेकेदार की मनमानी से निर्माणाधीन सड़क मार्ग का हाल बद से बदतर हो चला है। लगता है निर्माण का टेंडर देकर सम्बंधित अधिकारी भी इसे भूल गए है अथवा ठेकेदार की मानने पर विवश हैं यह तो वे ही जाने किंतु वर्तमान निर्मित हालात से लोगों को जूझना पड़ रहा है उसका क्या..?
आवागमन करने लायक तत्काल सुधार करें- विधायक केरकेट्टा
पाली- तानाखार विधानसभा विधायक मोहितराम केरकेट्टा का गृह निवास पाली से पोड़ी होते हुए 15 किलोमीटर पर स्थित ग्राम पोलमी है जहां बारिश के कारण सड़कमार्ग बाधित होने से वे बीते 2 दिन से अपने गृहग्राम में फसें हुए है जिसके कारण अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा नही कर पा रहे है। विधायक श्री केरकेट्टा ठेकेदार की लापरवाही से खराब हुए सड़क की हालत को लेकर जमकर नाराज हुए है और उन्होंने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई है साथ ही सड़क निर्माण से सम्बंधित अधिकारियों पर भी गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त मार्ग का आवागमन करने लायक तत्काल सुधार कराने निर्देशित किया है।
[metaslider id="347522"]