मवेशी तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 9 मवेशियों को मुक्त कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों पर पशुक्रूरता के तहत कार्रवाई कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 11 दिसंबर । रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करों पर कार्रवाई करते हुए मवेशियों की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 मवेशियों को मुक्त कराया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में मवेशी तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश दिया गया है।

घटना का विवरण:
दीपक माझी (25), निवासी पंजरी प्लांट, ने आज करीब 9 बजे जूटमिल के रास्ते जाते समय मैरीन ड्राइव के पास देखा कि तीन लोग मवेशियों को बुरी तरह पीटते और हांकते हुए ले जा रहे थे। जब दीपक ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने सही जवाब नहीं दिया, जिससे उसे संदेह हुआ। दीपक ने तत्काल चक्रधरनगर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ते हुए 9 मवेशियों को तस्करी से मुक्त कराया।
गिरफ्तार आरोपी:

  1. रोहित प्रधान (42), पिता गोपीराम प्रधान, निवासी ससकोबा।
  2. गुड्डा राम राठिया (45), पिता स्व. उदयभान राठिया, निवासी ससकोबा।
  3. नैहर साय यादव (63), पिता स्व. मतवार साय यादव, निवासी ससकोबा।
    चक्रधरनगर थाना में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 560/2024 दर्ज किया गया है। उनके विरुद्ध धारा 4, 6, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव के साथ कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, चन्द्र कुमार बंजारे, चुडामणी गुप्ता, अभय यादव, मीनकेतन पटेल की अहम भूमिका रही है ।