कोरबा । जिले में एक सनकी बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति-पत्नी को मार डाला। आरोपी का शादीशुदा औरत से अफेयर था। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने संबंध बनाते देख लिया था। इसके बाद आरोपी ने उसके पति के साथ महिला को भी मार दिया ।
मामला सर्वमंगला चौकी के भिखारी डेरा का है। मिली जानकारी के मुताबिक वासुदेव यादव (66 साल) और उसकी पत्नी शांता बाई (64) की हत्या की गई है। पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड के दोस्त शेख रमजान अली (42 साल) को अरेस्ट कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी कमल सतनामी (38 साल) फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है ।
पुलिस के अनुसार, यह वारदात 3 दिसंबर की है। कमल सतनामी, दोस्त शेख रमजान अली और महिला का पति वासुदेव यादव के घर से कुछ दूरी पर शराब पी रहे थे। इस दौरान जब महिला का पति वासुदेव यादव नशे में चूर हो गया तो उसे आता हूं कहकर कमल उसके घर चला गया ।
वासुदेव यादव के घर जाने के बाद उसने अपनी पत्नी के साथ कमल को संबंध बनाते देख लिया। कमल ने भंडा फूट जाने की डर से वासूदेव के सीने पर लात मारी। इससे वह गिर गया। इसके बाद कमल ने वासुदेव यादव की हत्या कर दी ।
महिला को मारने के बाद आरोपी कमल सतनामी और शेख रमजान अली मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शेख रमजान अली को अरेस्ट कर लिया है, जबकि कमल सतनामी की तलाश जारी है।
[metaslider id="347522"]