जशपुर पुलिस ने गौ-तस्करी और गौ-वंश हत्या मामले में 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जशपुर, 08 दिसंबर । जशपुर पुलिस ने पुराने प्रकरण के फरार 02 गौ-तस्कर और गौ-वंश की हत्या के आरोप में 03 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना आस्ता ने फरार गौ-तस्कर असगर अंसारी और मो. असगर अंसारी को गिरफ्तार किया। थाना बगीचा ने गौ-वंश हत्या के आरोपी कौशल तिर्की और गिरधारी राम को गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया था।

    जशपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गौ-तस्करी और गौ-वंश हत्या के आरोप में 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना आस्ता ने फरार गौ-तस्कर असगर अंसारी और मो. असगर अंसारी को गिरफ्तार किया, जबकि थाना बगीचा ने गौ-वंश हत्या के आरोपी कौशल तिर्की और गिरधारी राम को गिरफ्तार किया।

    पुलिस अधीक्षक जशपुर ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया था।

    गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:

    • मो. असगर अंसारी उर्फ गुड्डू
    • मो. असगर अंसारी उर्फ बाबू
    • दीपक तिर्की
    • कौशल तिर्की
    • गिरधारी राम

    पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गौ-वंश के अवशेष और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं।

    [metaslider id="122584"]
    [metaslider id="347522"]