नईदिल्ली ,08 दिसंबर 2024: मोहम्मद शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद बढ़ गई है. एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. शमी को बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा है और भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. यहां तक कि उनकी किट ऑस्ट्रेलिया भेजी जा चुकी है.
मोहम्मद शमी की किट को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा चुका है. वो मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट को पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे. शमी को आखिरी बार भारत के लिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते देखा गया था. इससे पहले उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन घुटने में सूजन के कारण उनकी वापसी नहीं हो पाई थी. चूंकि सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैच बेंगलुरु में खेले जा रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि NCA की मेडिकल टीम के चीफ नितिन पटेल, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर निशांत बोर्दोलोई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल का अभियान समाप्त होने के बाद एकसाथ मिलकर शमी की जांच करेंगे.
कोच को शमी पर भरोसा
बंगाल टीम के कोच लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने कहा, “शमी प्री क्वार्टरफाइनल मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में बंगाल के लिए खेलेंगे. वो हमें बेंगलुरु में ज्वाइन करेंगे. मैं इससे आगे कुछ नहीं कह सकता कि बंगाल यदि क्वार्टरफाइनल या उससे आगे जाती है तो शमी खेलेंगे या नहीं. मुझे उम्मीद है कि वो सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.” बताते चलें कि एडिलेड टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री भी टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की बात का जिक्र करने से खुद को रोक नहीं पाए थे.