रायपुर में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर, 07 दिसंबर । रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। ये आरोपी लोगों को अपने झांसे में लेकर सुनसान इलाकों में ले जाते थे और फिर अपने आप को पुलिस वाला बताकर लूटपाट करते थे।

आरोपियों की पहचान प्रदीप सिंग बोपाराय, यश प्रजापति, मदन सोना, खुशबू तिवारी और अन्नु अग्रवाल के रूप में हुई है। प्रदीप सिंग बोपाराय के खिलाफ पहले भी थाने में एक मामला दर्ज है।

आरोपियों ने प्रार्थी राघव मिश्रा को एयरटेल का वायफाय लगाने के बहाने से अपने जाल में फंसाया और फिर उससे 8 हजार रुपये की लूटपाट की। आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट भी की और चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 430/24 धारा 319(2), 61(2), 311, 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और उनकी गैंग हिस्ट्री तैयार की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]