राज्य सरकार शराबबंदी ना करके जनता के साथ कर रही है धोखा – कमल भार्गव
छत्तीसगढ़ की महिलाएं सरकार की गलत नीतियों से आत्महत्या करने को मजबूर – कमल भार्गव
शराब परोस कर छत्तीसगढ़ को कलंकित न करें सरकार – कमल भार्गव
शराब बेचकर सामाजिक कलंक का भागी न बने सरकार -कमल भार्गव
जांजगीर 13 जून (वेदांत समाचार) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष कमल भार्गव ने कहा कि महासमुंद जिले के बेलसोंडा में छत्तीसगढ़ सरकार की गलत नीतियों के कारण शराब के दुष्प्रभाव से ग्रसित पति के आतंक से परेशान होकर महिला के अपने 5 पुत्रियों सहित रेलवे ट्रैक में कूदकर आत्महत्या करने जैसी ह्रदय विदारक घटना प्रकाश में आया है, अतः इस घटना ने सरकार के जनविरोधी नीतियों का काला चिट्ठा खोल कर रख दिया जहां एक तरफ सारा देश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा के साथ देश की बेटियों को पुरुषों के समान अधिकार देते हुए उच्चतम शिखर पर पहुंचाने अनेक कार्य कर रही है, वही छत्तीसगढ़ जैसे शांतिप्रिय राज्य में जहां बेटी को लक्ष्मी की संज्ञा दी जाती है, आखिर पांच पुत्रियों सहित उन्हें जन्म देने वाली मां को ऐसी हृदयविदारक, आत्महत्या करने की जरूरत ही आन क्यों पड़ी ?
यह राज्य के कांग्रेस सरकार के लिए बहुत बड़ा कलंकित करने वाला प्रश्न है। चुनाव पूर्व हाथ में गंगाजल और पूर्ण शराबबंदी की झूठी शपथ लेकर पूर्ण बहुमत के साथ सत्तासीन कांग्रेस नित सरकार पूरे प्रदेश में जिस तरह से शराब परोस कर छत्तीसगढ़ के युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है इससे साफ जाहिर होता है कि अब सत्ता के नशे में मदमस्त छत्तीसगढ़ की सरकार की मानवता पूरी तरह से मर चुकी हैं। सन 1927 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था “मैं भारत में कुछ हजार शराबी देखने के बजाय देश को अत्यधिक गरीब देखना पसंद करूंगा। पूर्ण नशाबंदी के लिए सारा देश अनपढ़ भी रह जाए तो भी नशाबंदी के उद्देश्य के लिए यह कोई मूल्य नहीं है।” और उनके विचारधारा में चलने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार स्वयं उनके विचारधारा को पतीला लगाते हुए शराब बेचकर बापू का अपमान कर रही है और उसका नतीजा ये है कि पूरे राज्य में आये दिन शराबखोरी, हत्या, डकैती सहित बहु बेटियों के साथ अन्याय और अत्याचार जैसी मन को झकझोर देने वाली घटनाएं घटित हो रही है।
जनता कांग्रेस पार्टी प्रदेश के आबकारी मंत्री और मुख्यमंत्री से आग्रह करती है कि अब भी यदि उनके हृदय में मानवता अलपमात्र भी जीवित है तो उक्त घटना क्रम पर अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए अन्यथा क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पूरे प्रदेश में सरकार के जनविरोधी शराब नीति सहित तमाम गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी और 2023 में जनता के लिए, जनता के हित में व जन हितैषी, जनता के साथ मिलकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सरकार बनाएगी।
[metaslider id="347522"]