जांजगीर-चाम्पा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फ्लोरा मैक्स कंपनी के धोखाधड़ी मामले में माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं के प्रबंधकों को दिए गए निर्देश

जांजगीर-चाम्पा,06 दिसंबर 2024। पुलिस ने फ्लोरा मैक्स कंपनी के धोखाधड़ी मामले में बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं के प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीड़ित व्यक्तियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि ठगी का शिकार हुए पीड़ित व्यक्तियों से लोन वसूली के दौरान उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित न किया जाए। इसके अलावा, प्रबंधकों को आवश्यक सुझाव और दिशा-निर्देश दिए गए ताकि वसूली प्रक्रिया में मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जा सके और पीड़ितों को सहानुभूतिपूर्वक सहयोग प्रदान किया जा सके।

बैठक में जिले के अलग-अलग 39 माइक्रोफ़ाइनेस कंपनी/बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में यह बैठक आयोजित की गई थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]