VIDEO : नौकरी देने के नाम पर ठगी: मंत्री को सह आरोपी बनाने की मांग, बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने खोला मोर्चा

रायपुर। बलरामपुर में नौकरी के नाम पर ठगी के एक मामले में आरोपी का बयान सामने आने के बाद बवाल मच गया है। मामले में मंत्री को सह आरोपी बनाने की मांग को लेकर आज बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने प्रदर्शन किया। दअसल मुख्य आरोपी ने पुलिस पूछताछ में 2018 के चुनाव में मंत्री को 40 लाख रुपए चंदा देने की बात स्वीकारी थी। बताया कि यह रकम ठगी का था। इस बयान के बाद अब नया बखेड़ा खड़ा हो गया है।

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने अब मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मामले में सह आरोपी बनाने की मांग को लेकर भाजपा अजा मोर्चा के पदाधिकारी सरस्वती नगर थाना पहुंचे। यहां नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मंत्री को ठगी का सह आरोपी बनाकर जेल में डालने की मांग की गई है।