KORBA BREAKING:जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 09 चेकपोस्ट बनाए गए,तहसीलदार, पटवारी, सचिव, कोटवार की लगी ड्यूटी

.0.अवैध धान के आवक पर नियंत्रण हेतु निगरानी दल गठित

कोरबा 03 दिसंबर 2024/ कलेक्टर अजीत वसंत ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन अवधि के दौरान जिले के उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर नियंत्रण हेतु एवं कोचियों/बिचौलियों से अवैध धान खरीदी पर सतत् निगरानी रखने के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में चेकपोस्ट का गठन कर प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्मित चेकपोस्ट में संबंधित तहसील के तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कुल 09 चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जिसमें कुदमुरा चेकपोस्ट में कर्मचारी के रूप में जितेन्द्र सिंह कंवर पटवारी कुदमुरा, राजेश कुमार बैरागी, सचिव अमित सारथी रोजगार सहायक एवं रामदास महंत कोटवार कुदमुरा शामिल हैं। लबेद चेकपोस्ट में कर्मचारी सचिव लबेद गंगाप्रसाद साहू, सचिव सुपातरई श्री दशरथ मार्को, रोजगार सहायक लबेद राजूराम पटेल, कोटवार लबेद अश्वनी चौहान शामिल हैं।

कनकी चेकपोस्ट में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उरगा रामलाल कंवर, सचिव कनकी एल.एन.सिंह राजपूत, सचिव गुमिया खिलेश कुमार, कोटवार कनकी विनोद कुमार सारथी शामिल हैं। रामपुर (पलगडा) चेकपोस्ट हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी घिनारा गजेन्द्र कंवर, सचिव रामपुर जगेश्वर प्रजापति, सचिव सेन्द्रीपाली डिगम्बर साहू, कोटवार रामपुर हीरा दास को नियुक्त किया गया है। ढोलपुर चेकपोस्ट में पटवारी ढोलपुर ओमप्रकाश कंवर, सचिव ढोलपुर सूरज बंजारे, सचिव जोरहाडबरी हरप्रसाद पटेल, कोटवार जोरहाडबरी फिरन दास को नियुक्त किया गया है। चेपा चेकपोस्ट हेतु पटवारी चेपा शंकरनाथ साय,, सचिव चेपा परदेशी टेकाम,, रोजगार सहायक चेपा अनिल, कोटवार चेपा परदेशीराम को नियुक्त किया गया है।


मोरगा चेकपोस्ट हेतु पटवारी ग्राम मोरगा उत्तम कुमार सिंह, सचिव मोरगा जिंदलाल, सचिव केंदई कांशीराम, कोटवार केंदई राजेन्द्रपाल को नियुक्त किया गया है। पसान चेकपोस्ट हेतु पटवारी ग्राम पसान संदीप कुमार कश्यप, सचिव पसान जितेन्द्र कुमार, रोजगार सहायक पसान आनंद चौधरी, कोटवार पसान रामचरण तथा कोठीखर्रा चेकपोस्ट में पटवारी नवापारा (सि) प्यारेलाल पुहुप, सचिव नवापारा (सि) अमृत, रोजगार सहायक घोसरा शिवप्रसाद, कोटवार छिंदिया नैहरदास शामिल हैं।


गौरतलब है कि सीमावर्ती राज्यों/जिलों से धान लाकर उपार्जन केन्द्रो में समर्थन मूल्य पर विक्रय की आशंका बनी रहती है। इसके अतिरिक्त गांव एवं शहरी इलाकें में कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा चिल्हर रूप से धान की खरीदी कर समिति में पंजीकृत किसान के धान के रकबे में बेचने का प्रयास किये जाने की संभावना रहती है। इसलिए धान खरीदी केन्द्रां में अन्य राज्यों के अवैध धान की आवक पर रोक लगाने एवं कोचियों/बिचौलियों से अवैध धान खरीदी पर सतत् निगरानी रखने हेतु जिले के समीपवर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट गठित किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]