कोरबा,02 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। बालको नगर कोरबा तथा सुप्रसिद्ध तबला वादक एवं कथक नृत्य गुरु मोरध्वज वैष्णव की बहुत ही होनहार नन्हीं शिष्या योद्धा पर्वतम को बिलासपुर रेलवे जोन के लिटिल बनी चिल्ड्रन स्कूल में आयोजित “नवल रंग नृत्यांगन” के भव्य आयोजन में कथक नृत्य की विशेष प्रस्तुति हेतु इनको आमंत्रित किया गया था, योधा ने शिव वंदना तथा कत्थक की विशेष बोल बंदिशें की प्रस्तुति से वहां पर उपस्थित गुरुजनों तथा दर्शकों का दिल जीत लिया, अपने गुरु मोरध्वज वैष्णव के साथ उन्होंने इस विशेष कार्यक्रम में अपने नृत्य की प्रस्तुति दी है।
इस गरिमामई कार्यक्रम में बिलासपुर रेलवे जोन के डीआरएम प्रवीण पांडे की धर्मपत्नी श्रीमती श्रद्धा पांडे जी के द्वारा इस होनहार नन्ही कथक नृत्यांगना को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, इसके पहले भी योद्धा पर्वत्थम ने देश के आनेको राष्ट्रीय स्तर के कंपटीशन में पांच बार प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है तथा नवंबर 2024 आबू धाबी यूएई में आयोजित 14th अंतरराष्ट्रीय कल्चरल ओलंपियाड मैं सिल्वर मेडल प्राप्त कर कोरबा तथा छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर चुकी हैं।
[metaslider id="347522"]