नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस करेगी संगठनात्मक बदलाव

रायपुर,02 दिसम्बर( वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बदलाव के तहत राजधानी रायपुर सहित कई जिलों के जिला अध्यक्षों को बदला जाएगा। यह बदलाव दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है।

तीन विधायक पहुंचे पीसीसी चीफ से मिलने
बदलाव की चर्चा के बीच सोमवार को तीन विधायक – विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा और पंकज शर्मा – ने पीसीसी चीफ दीपक बैज से मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने शहर और जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों पर विस्तार से चर्चा की।

पदाधिकारियों की नियुक्ति जल्द
दीपक बैज ने इस बैठक में कहा कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले संगठन के सभी महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि बदलाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं से परामर्श किया जा रहा है।

निकाय चुनाव की तैयारी तेज
कांग्रेस के इस कदम को निकाय चुनाव की रणनीति के तहत एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है। संगठनात्मक मजबूती और नेतृत्व में बदलाव से पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने और जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।यह बदलाव आगामी चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर करने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित हो सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]