राजनांदगांव, 01 दिसंबर। शहर के कैलाश नगर स्थित बिजली ऑफिस के यार्ड में रखे ट्रांसफार्मर में आज शाम भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक के बाद एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होते गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकरी के अनुसार, बिजली विभाग के कार्यालय परिसर में लगी इस आग से लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर जल गए हैं। इस भीषण आग जनी के चलते विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि लगभग 2 किलोमीटर दूर से भीषण धुंआ दिखाई दे रहा था। बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर यार्ड में लगी आग इतनी भयावह थी कि लोग मोहल्ला छोड़कर भागने लगे। यह निवासरत सेमबाई और नजमा खान का कहना है कि ट्रांसफार्मर के फूटने की आवाज आ रही थी। वहीं बाहर निकाल के देखने पर भयंकर धुआं दिखाई दे रहा था। सभी अपनी जान बचाकर भागने लगे। उन्होंने कहा कि इस आग की दहशत इतनी थी कि सभी मोहल्ला छोड़कर भाग रहे थे।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि विद्युत मंडल के कैलाश नगर स्थित कार्यालय में ट्रांसफार्मर में लगी इस भीषण आग की सूचना मिलने पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि सीएसईबी के ट्रांसफार्मर यार्ड में आग लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आग जानी में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आग लगने से ट्रांसफार्मर का नुकसान हुआ है।
कैलाश नगर स्थित विद्युत मंडल के यार्ड में लगभग 30-35 ट्रांसफार्मर रखे होते हैं। इन ट्रांसफॉर्मर में ही आग लगी थी। इस आगजनी के पीछे का कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है।
[metaslider id="347522"]