0 आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों की बैठक लेकर टी.एल.प्रकरणों, जनशिकायतों, मुख्यमंत्री जनचौपाल, पृष्ठांकित पत्रों, पी.जी.एन. प्रकरणों आदि के निराकरण, की गई कार्यवाही व लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।
कोरबा 02 दिसम्बर 2024 – आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुए कहा है कि टी.एल.प्रकरणों तथा जनशिकायतों से जुडे़ मामलों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण निर्धारित समयसीमा के अंदर किया जाए तथा जनसेवाओं व नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्यो का संपादन सर्व-प्राथमिकता के साथ हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रकरणों के निराकरण के प्रति उदासीनता एवं लेट-लतीफी पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदारी तय की जा कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
आज आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर टी.एल.प्रकरणों, मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जन चौपाल, पृष्ठांकित महत्वपूर्ण पत्रों, पी.जी.एन. प्रकरणों, जनशिकायतों आदि के निराकरण व उन पर की गई कार्यवाही तथा लंबित प्रकरणों की बिन्दुवार, विभागवार समीक्षा की। आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्टर टी.एल., मुख्यमंत्री जनचौपाल, निगम की टी.एल., पृष्ठांकित महत्वपूर्ण पत्रों, पी.जी.एम.प्रकरणों, जनशिकायतों आदि से संबंधित प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराया जाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें साथ ही यह भी अंतिम रूप से सुनिश्चित करें कि जनसेवाओं व नागरिक सुविधाओं से जुडे़ निगम के कार्य सर्व-प्राथमिकता के साथ संपादित कराए जाएं ताकि आमजन को मूलभूत जरूरतों की पूर्ति सुगमता के साथ होती रहे, उन्हें अनावश्यक परेशानी न हों। बैठक में आयुक्त श्री पाण्डेय ने निदान, सूचना के अधिकार, सिटी बस संचालन, वाटर हार्वेस्टिंग, राजस्व वसूली, पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न विषयों व निगम से संबंधित सेवाओं व सुविधाओं पर किए जा रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कार्यो में अपेक्षित कसावट लाने के निर्देश अधिकारियां को दिए।
विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा
बैठक के दौरान आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निगम द्वारा विभिन्न मदों के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यो की कार्यप्रगति की समीक्षा की। उन्होने जिला खनिज न्यास मद, अधोसंरचना मद, निगम मद, सांसद मद, प्रभारी मंत्री मद, सी.एस.आर.मद, विधायक, महापौर, पार्षद व एल्डरमेन मद, वित्त आयोग मद सहित अन्य विभिन्न मदों के तहत किए जाने वाले विकास व निर्माण कार्ये की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यो में आवश्यक गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने अभियंताओं से कहा कि विकास व निर्माण कार्यो के संपादन के दौरान कार्य की गुणवत्ता व कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री की क्वालिटी पर विशेष फोकस करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से हों। उन्होने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता व वर्क क्वालिटी के साथ किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।
अतिक्रमण पर हो प्रभावी कार्यवाही
आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी व जोन कमिश्नरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निगम व शासकीय जमीनों, सड़क के किनारे फुटपाथों, चौक-चौराहों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किए जाने वाले किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को दूर करने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं तथा प्रशासन व पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाते हुए यह सुनिश्चित करें कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बढ़ावा न मिले।
साफ-सफाई व्यवस्था में और अधिक कसावट लाएं
बैठक के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के साफ-सफाई कार्यो व एस.एल.आर.एम.सेंटरों की व्यवस्थाओं की सघन रूप से समीक्षा की तथा सेंटर हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सेंटर्स में पानी, बिजली की निर्वाध व्यवस्था रहे, पेंटिंग पोताई, सेंटर्स का नाम आदि के बोर्ड, गार्डनिंग संबंधी कार्य कराएं, सेंटर में पहुंचाए गए अपशिष्ट का उचित प्रबंधन सुनिश्चित कराएं। उन्होने साफ-सफाई कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि सफाई कार्यो में और अधिक कसावट लाएं, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण को और अधिक प्रभावी स्वरूप दें तथा यह देखें कि शहर के प्रत्येक घर से अपशिष्ट का संग्रहण अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। उन्होने साफ-सफाई कार्यो में किसी भी प्रकार की उदासीनता न बरतने के कडे़ निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त द्वय बी.पी.त्रिवेदी व पवन वर्मा, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, अजीत तिग्गा, एन.के.नाथ, अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, विनोद शांडिल्य, प्रकाश चन्द्रा, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, राकेश मसीह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, योगेश राठौर, यशवंत जोगी, एम.एल.बरेठ, सुनील टांडे, विनोद गोंड़, गोयल सिंह विमल, प्रमोद जगत, आकाश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]