Korba Crime: कबाड़ व्यवसायी ने शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा, 01 दिसंबर । मानिकपुर चौकी पुलिस ने रेप के मामले में रायपुर निवासी राजीव बंसल को गिरफ्तार किया है। कटघोरा क्षेत्र में आरोपी की उपस्थिति का पता चलने पर पुलिस ने दबिश दी। कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बंसल ने मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक महिला से अनैतिक कृत्य किया था।

बताया जा रहा है कि मानिकपुर चौकी क्षेत्र की निवासी एक शिक्षिका क्षेत्र के शासकीय स्कूल में पढ़ाती है। 2 साल पहले उसकी सहेली के साथ आरोपी उसके घर आया हुआ था। पहली मुलाकात में ही शिक्षिका से बातचीत के दौरान मोबाइल नंबर आदान प्रदान हुआ।

दोनों एक दूसरे से बातचीत करते थे। एक बार अचानक कबाड़ व्यवसायी राजीव बंसल ने शिक्षिका के खाते में 10,000 हजार रुपए डाल दिए। शिक्षिका के द्वारा पूछे जाने पर गलती से रुपए चले जाने की बात कही। इस तरह दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई। शिक्षिका शादीशुदा है और पारिवारिक कारणों से उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। वह अपने परिवार वालों के साथ रहती है।

बताया जा रहा है कि शिक्षिका को आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है। इसके बाद रायपुर निवासी कबाड़ व्यवसायी कोरबा शिक्षिका से मिलने आता था और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

जब शिक्षिका ने शादी करने की बात कही तो व्यवसायी ने शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू की।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी को कटघोरा क्षेत्र से पकड़ा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]