बघेल सरकार के ढाई साल का कार्यकाल पूरी तरह फेल : सरोज पांडेय

धनेश चौहान

कोरबा 12 जून ( वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के ढाई साल कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरबा प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर सरकार की विफलता को गिनाया । राज्यसभा सांसद सरोज पांडये ने राज्य की भूपेश सरकार को पूरी तरह से विफल बताया है। जितने भी वादे किये उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया ना तो शराब बंदी की ना ही किसान का धान का समर्थन मूल्य दिया। सरोज पांडेय ने कहा कि शांति का टापू बना छत्तीसगढ़ देखते ही देखते अपराधगढ़ में बदल गया है। प्रदेश में अराजकता और अत्याचार बढ़ा है। हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती मामले बढ़े है। कोरबा में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कोरवा जनजाति बच्ची से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था।

प्रदेश की कांग्रेस की सरकार हाथ में गंगा जल लेकर शराब बंदी वादे को भूल गई है। जिसके कारण महासमुंद में एक परिवार शराब के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गया। एक साथ पांच लोगों की जान चली गई। बेरोजगारी भत्ता आज तक 10 लाख युवाओ को नहीं मिला। कोविड काल में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री असम चुनाव प्रचार के लिए गए थे। राज्य में लगभग 13 हजार लोगों की जान गई। भष्टाचार में सरकार रेत माफिया, डीजल चोर, भू-माफिया पर अंकुश नहीं लगा पाई। साथ ही राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने स्थानीय मुद्दों पर कोई जवाब नहीं दी।