रायगढ़, 26 नवंबर (वेदांत समाचार)। मार्गशीर्ष (अगहन) कृष्ण एकादशी, उत्पन्ना एकादशी के पावन पर्व पर दिनाँक 27 नवंबर 2024 बुधवार को स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों हेतु आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर ओम मेडिकल स्टोर कबीर चौक रायगढ़ में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित किया गया है।
शिविर के विषय मे ओम मेडिकल स्टोर के संचालक ललित महंत ने बताते हुए कहा कि इस शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित हजारों रोगियों की चिकित्सा का प्रत्यक्ष प्रायोगिक 15 वर्षों से अधिक का चिकित्सकीय अनुभव रखने वाले छत्तीसगढ़ प्रान्त के ख्यातिलब्ध सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा सेवायें देंगे। जो रोगियों का त्रिविध प्रकार से परीक्षण कर परामर्श देने के साथ-साथ मार्गशीर्ष (अगहन) मास में हमारा खान-पान, हमारा आहार-विहार कैसा रहे। हमे इस माह में किस तरह की जीवनशैली अपनानी चाहिये। जिसका पालन कर हम स्वस्थ व निरोगी रह सके, इस विषय मे विस्तार से व्यक्तिगत रूप से जानकारी देंगे।
साथ ही शिविर में रोगियों के रोगोपचार हेतु रोग से संबंधित उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही शिविर में उपयोगी लाभकारी स्वास्थ्य पत्रिका भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। ओम मेडिकल स्टोर के संचालक ललित महंत ने अंचलवासियों से मार्गशीर्ष (अगहन) कृष्ण एकादशी, उत्पन्ना एकादशी के पावन पर्व पर दिनाँक 27 नवंबर 2024 बुधवार को आयोजित इस विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
[metaslider id="347522"]