दिल्ली,21 नवंबर2024। वेदांत और गीता के प्रति आचार्य जोनास मैसेट्टी की श्रद्धा की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि यह उल्लेखनीय है कि भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव डाल रही है। प्रधानमंत्री ने संस्कृत में रामायण पर आचार्य जोनास मैसेट्टी का प्रदर्शन देखने के बाद उनसे और उनकी टीम से मुलाकात की।
एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा:
“आचार्य जोनास मैसेट्टी और उनकी टीम से मुलाकात हुई। मैंने #मनकीबात कार्यक्रम के दौरान वेदांत और गीता के प्रति उनकी श्रद्धा का जिक्र किया था। उनकी टीम ने संस्कृत में रामायण की झलकियां प्रस्तुत कीं। यह उल्लेखनीय है कि भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया पर प्रभाव डाल रही है।”
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]