कोरबा, 21 नवंबर (वेदांत समाचार)lभारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार अनुसार कलेक्टर /अध्यक्ष ने जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर सुश्री रुचि शार्दुल को नियुक्त किया था जिला कलेक्टर सभागार में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी / सचिव के निर्देशन में निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसम्मति से कोरबा जिला भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रबंध समिति का निर्वाचन किया गया। जिसमें सर्व सहमति से सामान्य सभा में राम सिंह अग्रवाल चैयरमैन, राजेंद्र प्रसाद तिवारी सहचैयरमैन, राजेश बगड़िया कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रतिनिधि के रूप में योगेश जैन व प्रबंध समिति में सर्वश्री पारस जैन, नितिन विजय चतुर्वेदी, विनोद कुमार सिन्हा, अमित अग्रवाल, लक्ष्मी शंकर सिंह, अखिलेश दत्त अग्रवाल, मनीष मोदी, डॉ राजीव गुप्ता सर्व सहमति से मनोनीत किए गए।
इस अवसर पर कोरबा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने नवनिर्वाचित कोरबा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी प्रबंध समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई l
इस अवसर पर जिला कोरबा रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राम सिंह अग्रवाल ने कलेक्टर कोरबा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से गरीबों की सेवा तथा जनहित के कार्यों के प्रति सक्रिय रहकर छत्तीसगढ़ रेड क्रॉस सोसाइटी में अपना प्रमुख स्थान कोरबा को मिलेगा ऐसी उम्मीद जताई ।
प्रबंध समिति के सदस्य विनोद कुमार सिन्हा ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के आम सभा में उपस्थित सभी सम्माननीय सदस्यों एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया ।
[metaslider id="347522"]