Jhansi Medical College Fire : तीन और बच्चों की मौत, मृतकों की संख्या 15 हुई 

Jhansi Medical College Fire : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बचाए गए 39 बच्चों में से बुधवार रात तक तीन और बच्चों की मौत हो गई है। अब मृतक बच्चों की संख्या बढक़र 15 हो गई है।
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि शुक्रवार रात ‘NICU’ में लगी आग से बचाए गए 39 बच्चों में से मंगलवार रात से अब तक तीन और बच्चों की मौत हो गई तथा अब मृत बच्चों की संख्या बढक़र 15 हो गई है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात दम घुटने और झुलसने से 10 बच्चों की मौत के बाद अब तक जिन पांच बच्चों की मौत हुई है, वे सभी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।
उनके अनुसार अभी दो और बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं। एक बच्चे का जन्म से वजन आठ सौ ग्राम है, जबकि दूसरे बच्चे के दिल में छेद है। सेंगर ने बताया कि शुक्रवार आधी रात NICU में अचानक आग लगने की घटना में वार्ड में भर्ती 49 में से 39 बच्चों को बचा लिया गया था और 10 बच्चों की दम घुटने या झुलसने से मौत हो गई थी।
उनके मुताबिक बचाए गए 39 बच्चों में से बुधवार शाम तक पांच और बच्चों की मौत बीमारी से हो जाने के बाद अब मृत बच्चों की संख्या बढक़र 15 हो गई है।बता दें की झाँसी के मेडिकल कॉलेज में हुई इस घटना में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई। टीम का नेतृत्व कर रहीं महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण डॉ. किंजल सिंह ने हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले एक्सटेंशन कॉर्ड में आग लगी। इसके बाद पास के वेंटिलेटर में भी आग लग गई और हादसा हो गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]