शादीशुदा महिला के साथ करता रहा दैहिक शोषण वीडियो वायरल करने की देता था धमकी बाप बेटे चढ़े पुलिस के प हत्थे

थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर महिला के पड़ोस मैं रहने वाले युवक ने जबरन शारीरिक संबंध बना कर वीडियो वायरल करने का धमकी देता था तथा महिला को अपने पति से तलाक लेने व अपने साथ भाग जाने को कहता था , कृत्य में आरोपी युवक व सहयोगी युवक के पिता को kusmunda Police ने गिरफ्तार किया है।।

महिला के लिखित आवेदन अनुसार

महिला की शादी के वर्ष पूर्व बिजुरी मध्य प्रदेश निवासी मोहम्मद इकबाल से हुआ था ।
2 वर्ष की एक बच्ची है । विकासनगर कुसमुंडा में उनके पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद शहजादा से पहले से इनकी जान पहचान थी । जो महिला को उसके पति के विरुद्ध भड़काता था , और पति को छोड़कर अपने साथ भाग जाने को कहता था, 12 नवंबर 2018 को प्रार्थीया अपने मां के घर विकास नगर कुसमुंडा आई थी, मोहम्मद शहजादा को यह बात पता चलने पर वाह कहीं घूमने जाना है कह कर अपने साथ ले जाकर महिला के साथ जबरदस्ती संबंध बनाया एवं पति से तलाक लो का कर गाली गलौज व मारपीट भी किया दिन बाद बिलासपुर ले गया नंबर दो हजार अट्ठारह को बिलासपुर से फैमिली कोर्ट ले जाकर खिलाफ तलाक के पेपर बनवाया महिला से जान से मारने की धमकी देकर हस्ताक्षर भी करवाए घर ले जाकर डेढ़ महीने तक महिला के साथ दैहिक शोषण करता महिला ना करने पर उसके बनाएं अश्लील वीडियो व्हाट्सएप में वायरल करने की धमकी देता था ।

कई दिनों तक कमरे में बंद रखता था इसमें मोहम्मद शहजादा उसके पिता मोहम्मद इकबाल वह माता तैमून आरा सहयोग कर बंधक बनाकर मोहम्मद इकबाल को दैहिक शोषण करने व प्रताड़ित करने में सहयोग करते थे महिला के साथ घटित घटना के आधार परके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर थानां कुसमुण्डा में अपराध क्रमांक 235/2021 धारा 242, 344 , 366, 376 , 506 , 34 भादवी का पंजीबद्ध किया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक खोमन सिन्हा के मार्गदर्शन में निरक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी मोहम्मद शहजादा व मोहम्मद इकबाल को विकास नगर राम एक घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी गढ़ फरार होने का मंसूबा बना रहे थे । आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है । कारवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी उपनिरीक्षक शिव कुमार धारी प्रधान आरक्षक सन्तोष सिंह , आरक्षक संजय तिवारी , की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]