रायपुर 10 जून (वेदांत समाचार) भारतीय जनता पार्टी छ्त्तीसगढ़ आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIMS रायपुर को स्ट्रेचर ट्राली प्रदान की गई कोरोना संक्रमण के दौरान एम्स द्वारा बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ गम्भीर से गम्भीर संक्रमित मरीजो का बेहतर इलाज किया गया।
भाजपा आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा इस दौरान लगातार एम्स से जुड़कर अपनी सेवाएं निरन्तर दी जाती रही है स्वास्थ्य सेवाओं में अपना सहयोग करते हुए भाजपा आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा पवन साय संघठन महामंत्री भाजपा की उपस्थिति की उपस्थिति में एम्स के सुपरिटेंडेंट नितिन बोरकर को 4 स्ट्रेचर ट्राली भेंट की गई जिसका उपयोग आपात स्थिति में ऐम्स पहुंचे मरीजों के जीवन रक्षक के रूप में काम आएगा जहां मरीज बेहतर चिकित्सा उपचार प्राप्त कर सकेंगे इस अवसर पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता के प्रभारी लोकेश कावड़िया सदस्य प्रफुल विश्वकर्मा , किशोर महानंद अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रित्युष गांधी संजू नारायण ठाकुर एवं महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी सहित एम्स के मेडिकल ऑफिसर एवं डॉ उपस्थित थे ।
[metaslider id="347522"]