नईदिल्ली ,18 नवंबर 2024 : चैपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब तक काफी विवाद हो चुका है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. पाकिस्तान को इसकी वजह से काफी नुकसान होने वाला है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को बुलाने की पूरी कोशिश की. लेकिन फिर भी नाकामी ही हाथ लगी. अब इस मसले पर एक अहम जानकारी सामने आयी है. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा अमेरिका में उठाया. इस मामले पर पाकिस्तान की ही फजीहत हो गई.
दरअसल एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिका में रोज होने वाली प्रेस ब्रीफिग में प्रिंसिपल डिप्टी स्पोकपर्सन वेदांत पटेल से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सवाल किया. वेदांत ने ऐसा जवाब दिया की पाक पत्रकार की बोलती बंद हो गई. पाक पत्रकार ने पूछा, ”पाकिस्तान में एक बड़ा इवेंट होने वाला है. क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद यह सबसे बड़ा इवेंट है. टीम इंडिया हिस्सा लेने वाली थी. लेकिन सरकार ने टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया. क्या आपको लगता है कि खेल को राजनीति में लाना ठीक है.”बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही में चैपियंस ट्रॉफी टूर के लिए ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ले जाने का इरादा जाहिर किया था.लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आपत्ति के बाद पाकिस्तान को रूट बदलना पड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के बाद जनवरी में भारत भी आएगी. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. लिहाजा उसके मैच न्यूट्रल वेन्य पर हो सकते हैं. लेकिन इस पर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
[metaslider id="347522"]