रायगढ़,18 नवंबर 2024 –उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति रायगढ़ द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान 2024 का भव्य आयोजन दिनांक 17 नवम्बर को बंशीवट रायगढ़ में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय ओमप्रकाश चौधरी जी वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री छ.ग.शासन, विशिष्ट अतिथि माननीय देवेन्द्र प्रताप सिंह राज्य सभा सांसद, माननीय पुरन्दर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर, माननीय इराशीष आचार्य विधायक भठली, ओडिशा एवं डॉ.प्रकाश मिश्रा अध्यक्ष, उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति रायगढ़ की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रतिभा -उत्कृष्ट योगदान एवं सतत् उल्लेखनीय कार्य हेतु बहुआयामी प्रतिभा की धनी,उत्कल समाज की गौरव राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत डॉ.मनीषा त्रिपाठी,प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व भी डॉ.मनीषा त्रिपाठी को शिक्षा, साहित्य, कला,नवाचार, उत्कृष्ट उद्घोषिका एवं रचनात्मक गतिविधियों हेतु शताधिक पुरस्कार से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
डॉ.मनीषा त्रिपाठी की इस चमकीली उपलब्धि पर संपूर्ण उत्कल समाज छ.ग के विभिन्न.शैक्षिक संघ,विप्र फाउण्डेशन रायगढ़, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़, संकुल चांदमारी एवं उनके इष्ट मित्रों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाईयां संप्रेषित की हैं।
[metaslider id="347522"]