- ब्रैंड ने बिहार में 40 से ज्यादा एक्सक्लूसिव ब्रैंड आउटलेट्स खोलकर अपनी उपस्थिति और मजबूत करने की योजना बनाई है
मुजफ्फरपुर, 13 नवंबर, 2024: केवल किरण क्लॉदिंग लिमिटेड (केकेसीएल) के किफायती और लक्जरी मेंस फैशन ब्रैंड लॉमेन ने बिहार में फैशन के नये युग की शुरूआत करते हुए, आज मुजफ्फरपुर में अपने पहले स्टोर का शुभारंभ किया। इसी के साथ, ब्रैंड ने बिहार के बाजार में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने की योजना की घोषणा की। लॉमेन की योजना बिहार के प्रमुख बाजारों में और 40 नए स्टोर खोलने की है। किफायती लग्जरी पर फोकस के साथ, मुजफ्फरपुर का यह स्टोर आज के आधुनिक पुरुषों की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए आधुनिक, आरामदायक और ट्रेंड में रहने वाले कपड़ों का शानदार सेलेक्शन लेकर आया है। मुजफ्फरपुर में लॉमेन का आना स्टाइल की एक नई लहर का संकेत देता है, जो बिहार के प्रमुख शहर में प्रीमियम परिधान लेकर आएगा।
मुजफ्फरपुर में लॉमेन का स्टोर 430 वर्गफीट में फैला हुआ है। यह पुरुषों के लिये फैशन का एक नई जगह है, जो स्टाइल एवं गुणवत्ता पर जोर देता है। यहाँ नये-नये ट्रेंड्ज़ और मॉडर्न फैब्रिक्स का सावधानी से चुना गया एक सेलेक्शन है, जो पुरुषों के लिये कैजुअल तथा वर्कवियर का स्टैण्डर्ड बढ़ाता है। सही फिटिंग पर केन्द्रित होकर यह स्टोर वार्डरोब का एक वर्सेटाइल सॉल्यूशन देता है, ताकि ग्राहक सुबह से लेकर शाम तक के लिये आसानी से अपने परिधानों का चुनाव कर सकें। इसकी रेंज में तरह-तरह की पसंद तथा प्राथमिकताओं के लिये शॉर्ट्स और टी-शर्ट्स से लेकर जीन्स, कैजुअल शर्ट्स, ट्राउजर्स और स्टाइलिश फैशन पैंट्स तक सबकुछ है।
स्टोर का माहौल आधुनिक समकालीन डिज़ाइन के कपड़ों के साथ अच्छी पसंद की झलक देता है। यहां कपड़ों की अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई है। यहां उपभोक्ताओं को खरीदारी का निमंत्रण देती हुई आकर्षक लाइटिंग की गई है। बेहतरीन ढंग से प्रशिक्षित सेल्स असोसिएट्स यहां खूबसूरत मुस्कान के साथ ग्राहकों का स्वागत करते हैं। इससे उपभोक्ताओं का खरीदारी का अनुभव और शानदार बन जाता है। मुजफ्फरपुर में लॉमेन के स्टोर पर रोमांचक शुरूआती ऑफर्स का फायदा उठाने के लिये आपको जरूर जाना चाहिये।
केवल किरण क्लॉदिंग लिमिटेड के डायरेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा, ‘‘हम बिहार के मुजफ्फरपुर में अपने नये स्टोर का भव्य शुभारंभ करते हुए बहुत खुश हैं। यह राज्य में हमारी 5वीं लोकेशन को दर्शाता है। अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और तीव्र विकास के लिये प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर हमारे विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नये स्टोर का खुलना अपने ग्राहकों को फैशन के लिये बेहतरीन समाधान प्रदान करने और खरीदारी का बेहतरीन अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। बिहार में फैशन की बढ़ रही मांग यहाँ के विकसित हो रहे सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य के कारण है। बिहार में युवाओं की आबादी तेजी से बढ़ रही है, जो निजी स्टाइल तथा गुणवत्ता को लेकर बहुत सचेत है। यह आउटलेट अपने ग्राहकों के लिये बेजोड़ फैशन तथा बेमिसाल अनुभव पेश करने को लेकर हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। इस बाजार में कदम रखते हुए, हमारा लक्ष्य केवल उच्च-गुणवत्ता के परिधान प्रदान करना ही नहीं, बल्कि स्थानीय समुदाय के साथ सार्थक तरीके से जुड़ना भी है। बिहार में कॉमर्स और क्रिएटिविटी के विकसित हो रहे केन्द्र के रूप में मुजफ्फरपुर की भूमिका को हम समझते हैं। हम यहाँ की कम्युनिटी का हिस्सा बनने के लिए तत्पर हैं और उसी जुनून एवं समर्पण के साथ अपने ग्राहकों की सेवा करेंगे जिसके लिए लॉमेन मशहूर है। ’’
केवल किरण क्लॉदिंग लिमिटेड के डायरेक्टर श्री विकास जैन ने इस अवसर पर कहा, “मुजफ्फरपुर में हमारे नए स्टोर का शुभारंभ लॉमेन के लिए एक आकर्षक कदम है। यहां के फैशनपसंद लोगों के लिए हमें अपने नए कलेक्शंस और एक्सक्लूसिव प्रमोशंस को पेश करके खुशी हो रही है। बिहार में शहरी जीवनशैली काफी विकसित हो रही है, हमें समझ आ गया है कि फैशन सिर्फ क्लॉदिंग के बारे में नहीं है, बल्कि उसमें व्यक्ति की अभिव्यक्ति तथा अपनी शख्सियत को दिखाने का भाव भी होता है। हम खरीदारी का एक ऐसा स्थान बनाना चाहते हैं, जहां ग्राहकों को स्टाइल, गुणवत्ता और नवाचार का पूरा संगम मिले। हमें पूरा विश्वास है कि शहर में हमारा नया स्टोर फैशन प्रेमियों के लिए पसंदीदा स्थान होगा और उन्हें अपनी अनूठी पहचान पर खुश होने अपनाने तथा अपनी निजी स्टाइल की प्रशंसा करने के लिए प्रेरित करेगा।’’
बालीगढ़ गार्डन में उग्र तारा कॉम्पलेक्स के ग्राउंड फ्लोर, क्लब रोड, मिथानपुरा, मुजफ्फरपुर- 842002 में स्थित, लॉमेन का नया स्टोर ब्रांड की बढ़ती मौजूदगी का प्रतीक है। इसकी लोकेशन बहुत अच्छी है और यहां ग्राहक आसानी से पहुंच सकते हैं। इस नए स्टोर के साथ, लॉमेन ने स्थानीय लोगों को अपने फैशनेबल परिधान देना जारी रखा है, यह गुणवत्ता, स्टाइल एवं ग्राहकों के बेजोड़ अनुभव के लिए हमारा समर्पण दिखाता है।
[metaslider id="347522"]