कोरबा, 12 नवम्बर (वेदांत समाचार)। बिलासपुर मुख्यालय से दीपका पहुंचे कल्याण मंडल के सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाईं। दीपका क्षेत्र का सिविल विभाग उदासीनता का शिकार पाया गया, जिसने अपने कार्यों को तरीके से नहीं कर पाया। एक वर्ष में हुए अवार्ड कार्यों की न तो कागजी पुष्टि थी और न ही उन कामों की उचित देखरेख की गई।
निरीक्षण मंडल द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में सिविल अधिकारी खड़े रहे सर झुकाए। एसईसीएल दीपका के अधिकारी सकारात्मक जवाब नहीं दे पाए और प्रबंधन के अधिकारी सिर झुकाए नीचे बैठे रहे।
यह आरोप लगाया गया है कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा करोड़ों रुपये का काम प्रगति नगर कॉलोनी के देखरेख और साफ-सफाई के लिए साल भर में दिया गया, लेकिन अधिकारियों द्वारा कमीशन खोरी कर कॉलोनी क्षेत्र में काम नहीं कराया गया। केंद्रीय मंडल के सदस्यों का कहना है कि प्रबंधन के अधिकारी इस लीपापोती को छुपाने में लगे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, स्थानीय नेता भी इस निरीक्षण को लेकर उत्साहित नहीं दिखे।
[metaslider id="347522"]