विशाल मेगा मार्ट का नमकीन खाकर युवक हुआ बीमार, उपभोक्ता फोरम ने किया जुर्माना

रायपुर में उपभोक्ता फोरम का फैसला: विशाल मेगा मार्ट को 50 हजार रुपए का हर्जाना देने का आदेश

रायपुर,09 नवम्बर (वेदांत समाचार)। रायपुर के विशाल मेगा मार्ट को उपभोक्ता फोरम ने एक ग्राहक को एक्सपायर्ड नमकीन बेचने और उसके स्वास्थ्य खराब होने के मामले में 50 हजार रुपए का हर्जाना देने का आदेश दिया है।

रजनीश कौशिक नामक ग्राहक ने जून 2022 में विशाल मेगा मार्ट से 11 हजार 874 रुपए का किराना सामान खरीदा था, जिसमें एक एक्सपायर्ड नमकीन भी था। नमकीन खाने से ग्राहक को उल्टी दस्त हो गए और उसे अस्पताल में इलाज कराना पड़ा।

ग्राहक ने मार्ट वालों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने दुर्व्यवहार किया और माफी मांगने से इनकार कर दिया। इसके बाद ग्राहक ने उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर किया।

फोरम ने विवेचना के बाद मार्ट को आदेश दिया कि वह ग्राहक को अनुचित व्यापार व्यवहार और मानसिक कष्ट के लिए 50 हजार रुपए का हर्जाना दे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]