कोरबा ,08 नवंबर 2024। महान संत संसार की मोह माया से दूर हर पल प्रभु की ध्यान में लगा रहता है । एक बार एक संत गंगा नदी से स्नान करके निकले तभी वहां एक व्यक्ति ने उनके उपर थूक दिया । संत दोबारा स्नान करने गये, वह व्यक्ति फिर से वही गलती की और ऐसा करते यह 100 वीं बार तक चली, इसके बाद भी वह संत उस व्यक्ति पर क्रोधित नहीं हुए, मुझे एक बात का दुख हुआ कि आठ बार थुक दिये होते 108 की गंगा मैया में डुबकी लगा लेता ।
बता दें कि कांशीनगर, निहारिका कोरबा निवासी लीला दिनेश पटेल के निज निवास में संगीतमय शिव महापुराण कथा यज्ञ के दौरान कथावाचक पंडित उत्तम मिश्रा द्वारा संत की महानता बताई । शिव महापुराण कथा 5 नवम्बर से प्रारंभ है जिसका 13 नवम्बर को रात्रि जागरण के साथ समापन है । इस आयोजन के सान्निध्य में लीला पटेल के परिवार, रिश्तेदार, मित्र, कांशीनगर निहारिका सहित कोरबा के शिवभक्त अपने जीवन को कृतार्थ करने कथा श्रवण कर रहे हैं ।
[metaslider id="347522"]