सुविधा : उसलापुर स्टेशन में खुलेगा फूड प्लाजा, नए व्यंजनों के मिलेंगे विकल्प

बिलासपुर, 07 नवम्बर (वेदांत समाचार) । उसलापुर, ब्रजराजनगर, अंबिकापुर व उमरिया रेलवे स्टेशन के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यहां उन्हें नए व्यंजनों का विकल्प मिलेगा। आइआरसीटीसी के फूड प्लाजा व फास्ट फूड यूनिट खोलने के प्रस्ताव पर रेलवे ने सहमति दे दी है। अनुमति के साथ उन जगह भी चिंहित कर ली गई है। अब अतिशीघ्र आइआरसीटीसी आनलाइन निविदा जारी करेगा। चारों रेलवे स्टेशन बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत हैं। पहले यह छोटे स्टेशन हुआ करते थे। अब इन्हें विकसित करने के साथ सुविधाओं का विस्तार और ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसका कायाकल्प होना है। ऐसे में यात्रियों को बेहतर खानपान की आवश्यकता रहेगी। अभी छोटा स्टेशन होने के कारण केवल स्टाल की सुविधा है। इसकी वजह से भोजन तो मिल ही नहीं पाता। नाश्ते में भी एक-दो चीजें ही मिल पाती हैं। यात्रियों के बीच बड़े स्टेशनों की तरह बड़ी फूड यूनिट की मांग आ रही है। जिसे देखते हुए ही आइआरसीटीसी ने फूड प्लाज व फास्ट फूड यूनिट की सुविधा देने की योजना बनाई। उन्होंने इसका प्रस्ताव रेलवे को भेजा।

जानिए किस प्लेटफार्म पर मिलेगी सुविधा

  • उसलापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक में फूड प्लाज़ा व दो- तीन में फास्ट फूड यूनिट0 ब्रजराजनगर स्टेशन के प्लेटफार्म दो- तीन में फास्ट फूड यूनिट
  • अंबिकापुर स्टेशन के प्लेटफार्म एक में फास्ट फूड यूनिट
  • उमरिया स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर फास्ट फूड यूनिट

उसलापुर शहर का दूसरा प्रमुख रेलवे स्टेशन

18 से अधिक ट्रेनों का स्टापेज उसलापुर शहर का दूसरा प्रमुख रेलवे स्टेशन है। वर्तमान में यहां लगभग 18 ट्रेनें ठहरती हैं। कटनी रेल खंड पर चलने वाली अधिकांश ट्रेनों का स्टापेज बिलासपुर में बंद कर दिया गया है। दुर्ग-रायपुर की ओर से आने वाली ट्रेनें बाइपास लाइन से सीधे उसलापुर स्टेशन में आकर ठहरती हैं। इसके चलते यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है। लेकिन, खानपान को लेकर उन्हें परेशानी होती थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]