बिनोद उपाध्य,कोरबा,05 नवम्बर (वेदांत समाचार)। हरदी बाजार, पाली विकासखंड के अंतर्गत संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय उतरदा में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने बच्चों को नाश्ता वितरित कर ‘नाश्ता योजना’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों को भजिया-चटनी परोसा गया। विधायक पटेल ने कहा कि मध्यान्ह भोजन के साथ नाश्ता मिलने से कुपोषण से मुक्ति मिलेगी और छात्रों को स्कूल की ओर आकर्षित किया जा सकेगा ¹।
विकासखंड शिक्षाधिकारी एसएन साहू ने कहा कि यह योजना बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में उपयोगी होगी। इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच ओमकार सिंह नेटी, एबीईओ मरकाम, नोडल प्राचार्य पीपी अंचल, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे:
- ग्राम सरपंच ओमकार सिंह नेटी
- एबीईओ मरकाम सर
- नोडल प्राचार्य पी पी अंचल सर
- सीएसी डी के सिंगौर
- प्रधानपाठक सी आर आदित्य
- एन एन नेटी
- उपसरपंच इन्द्रसेन यादव
- विधायक प्रतिनिधि नंद कुमार पटेल
- एसएमसी प्रमुख उत्तर कुमार खुसरो
- विनोद डहरिया
यह नाश्ता योजना जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल है, जो बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद करेगी।
[metaslider id="347522"]