छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह देव को वेतन विसंगति के संबंध में कराया अवगत

रायपुर 9 जून (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के द्वारा आज दिनांक 07/06/ 2021 को, स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव जी से वेतन विसंगति के संबंध में उनके रायपुर के निवास स्थान में मिलकर समस्याओं को साझा किया एवं वेतन विसंगति दूर करने हेतु, आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया गया, जिसमें संघ के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद- केंद्र के आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित है, जिसमें शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के विपरीत छत्तीसगढ़ राज्य में वेतन प्रदान किया जा रहा है केंद्र से जारी दिशानिर्देशों में साफ उल्लेखित है कि प्रति सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ₹25000 वेतन निर्धारित किया गया है

लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में मात्र 16500 ₹ का वेतन प्रदान किया जा रहा है जिस के संबंध में पूर्व में भी संघ के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री जनदर्शन स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन संचालक को पत्र लिखकर सूचना दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी कार्यालय के द्वारा आश्वासन या जवाब नहीं दिया गया है, जिसको सुनने के बाद आदरणीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा इस संबंध में एमडी एनएचएम से बात करके समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया , इसमें संघ से प्रांतीय संयोजक श्री प्रफुल्ल कुमार ,प्रांतीयध्यक्ष सा. स्वा.अधिकारी संघ दुर्गेश बघेल ,प्रांतीय सचिव अमित कुमार पारधी ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री सोहन लाल कुंभकार एवं मीडिया प्रभारी श्री देवानंद रात्रे उपस्थित थे।