- हराटिकरा ने भी खमरिया के सामने 1 – 0 से जीत दर्ज की
- 24 टीमों के 360 खिलाड़ी 23 मैच में दिखाएंगे साल्ही के मैदान में अपना दमखम
उदयपुर, 27 फरवरी, 2025: सरगुजा जिले के उदयपुर प्रखण्ड में पीसीबी ट्रॉफी अंतर्ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का दूसरा दिन भी रोमांच से भरा रहा। बुधवार के मुकाबले में परसा, हराटिकरा और साल्ही ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले चरण में मजबूती से कदम बढ़ाया। परसा और साल्ही लगातार दो दिन से जीत रहे है। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और दर्शकों के जबरदस्त उत्साह ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।
मंगलवार से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में दिन-ब-दिन और भी रोमांच बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के सामाजिक सरोकारों के तहत परसा कोयला खदान (पीसीबी) के नाम पर ग्राम साल्ही के मैदान में 1 मार्च, 2025 तक चलने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को तीन मैच खेले गए।
पहला मुकाबला परसा बनाम घाटबर्रा के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिला। दोनों टीमों ने संतुलित खेल दिखाया, लेकिन परसा ने निर्णायक बढ़त बनाते हुए 1-0 से मुकाबला अपने नाम किया। इस दौरान दर्शकों के बीच टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले के लिए भी उत्साह कायम रहा और खमरिया बनाम हराटिकरा के बीच खेले गए मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन हराटिकरा ने 1-0 की अहम् जीत दर्ज कर अपनी शानदार मैदान निति को साबित किया।
जबकि तीसरा मुकाबला साल्ही बनाम मोरगा के बीच खेला गया। साल्ही की टीम ने अपनी बादशाहत जारी रखते हुए शानदार शुरुआत की और प्रथम पाली में ही अर्जुन सिंह पोर्ते ने पहला गोल दाग दिया। साल्ही के खिलाड़ियों ने मोरगा पर दबाव बरकरार रखा। साल्ही के सुमन सिंह उईके ने दूसरा जबकि वामन सिंह पोर्ते ने तीसरा गोल दागकर पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। आक्रामक खेल और बेहतरीन तालमेल के दम पर साल्ही ने 3-1 से शानदार जीत दर्ज की।
मैच रेफरी संतोष कुमार श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह उइके और राजेंद्र सिंह मरकाम ने अपनी सूझबूझ और अनुभव से इस टूर्नामेंट को निष्पक्ष रूप से संचालित करने में अपनी अहम् भूमिका निभाई और खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।
मैच टीम स्कोर
1 परसा 1
घाटबर्रा 0
2 खमरिया 0
हराटिकरा 1
3 साल्ही 3
मोरगा 1
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 1 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें दो सर्वश्रेष्ठ टीमें पीसीबी ट्रॉफी के खिताब के लिए भिड़ेंगी। विजेता टीम को 31000 तथा उपविजेता टीम को 21000 का नगद पुरस्कार सहित पीसीबी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस टूर्नामेंट में कोरबा और सूरजपुर जिलों के साथ साथ स्थानीय ग्रामों की कुल 24 टीमों के 360 खिलाड़ियों के मध्य कुल 23 मुकाबले खेले जाएँगे। खेल भावना से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मंगलवार से हर शाम 5 बजे से तीन पेशेवर रेफरियों, के मार्गदर्शन और नेतृत्व में दर्शक उच्च स्तरीय फुटबॉल का आनंद उठा रहे हैं।
गुरुवार को हराटिकरा बनाम सम्बलपुर, हरिहरपुर बनाम साल्ही (ब), परसा बनाम साल्ही और चंदनगर बनाम वृंदावन के बीच खेले जा रहे कुल चार मैच, शुक्रवार को होगा सेमी फाइनल के दो मुकाबले।
आरआरवीयूएनएल द्वारा क्षेत्र में ढांचागत विकास की श्रृंखला के तहत खदान के पास स्थित 14 गाँवों की बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों की मरम्मत, बाला पेंटिंग, अतिरिक्त कक्षाओं और पक्के शौचालयों का निर्माण, गाँवों में सड़कों का निर्माण, यात्री प्रतीक्षालयों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही, पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए 450 हेक्टेयर से अधिक खनन क्षेत्र में 14 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं।