नईदिल्ली,03नवंबर : भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए बीच 4 दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर 3 विकेट पर 139 रन है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 86 रनों की दरकार है. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय ए टीम को 7 विकेट की तलाश है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मैदान पर गजब नजारा देखने को मिला. जिस पर क्रिकेट फैंस को भरोसा नहीं हुआ. भारतीय ए टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पिच की रिपेयरिंग करते नजर आए. इस दौरान मुकेश कुमार के साथ अन्य ग्राउंड स्टाफ दिखे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मुकेश कुमार का वीडियो
सोशल मीडिया पर मुकेश कुमार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. क्रिकेट फैंस को मुकेश कुमार का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.वहीं, इस टेस्ट में मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. मुकेश कुमार ने पहली पारी में विपक्षी टीम के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि दूसरी पारी ने सैम कोन्सटेट का अहम विकेट चटकाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम महज 107 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 88 रनों की बढ़त मिली. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 312 रनों का स्कोर बनाया. बताते चलें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 139 रन है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 86 रनों की दरकार है.
[metaslider id="347522"]