रामकिशोर कावरे ने पथ विक्रेताओं से सहपरिवार खरीदी सामग्री, दी बधाई

बालाघाट,1नवंबर (वेदांत समाचार ) । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर सहपरिवार वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत की अभिकल्पना को लेकर स्थानीय बाजार के पथ – विक्रेताओं से मिट्टी से निर्मित दिए लक्ष्मी जी की प्रतिमा, प्रसादी, फल, फूल मालाएं, एवं घर को सजाने के लिए आवश्यक सामग्री खरीदी।

इस अवसर पर कावरे ने कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सशक्त बनाने की दिशा मे दीपोत्सव पर स्वावलंबी भारत और एक देश, एक उत्पाद का आव्हान किया था। परिपालन और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पथ पर बैठे व्यापारी भाई-बहनों से जरुरत की सामग्री खरीदी। जो अत्यंत सुखद अनुभव रहा। रामकिशोर कांवरे ने कहा, पावन पर्व की सार्थकता तभी है, जब हमारे इन्हीं प्रयासों व सहयोग से किसी जरूरत मंद का घर भी प्रकाशित हो। अपनी दीपावली को और रोशन बनाए कहते हुए उन्होंने सभी जिलेवासियों को दीपामाला पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]