बिलासपुर,31 अक्टूबर 2024 । बिलासपुर एसईसीएल मुख्यालय में “लौह पुरुष” भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी उपस्थितों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक कार्मिक बिरंची दास और निदेशक वित्त डी सुनील कुमार सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
सीएमडी डॉ मिश्रा ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के योगदान को याद किया और कहा कि उनकी विरासत आज भी हमें प्रेरित करती है। उन्होंने एसईसीएल के कर्मचारियों से अपील की कि वे राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर सरदार पटेल की जयंती पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें उनके जीवन और कार्यों को दर्शाया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
[metaslider id="347522"]