हरियाणा,27 फ़रवरी 2025/ रेवाड़ी में DTP का बुलडोजर वीरवार को फिर चला। DTP टीम ने कोसली बाईपास पर बने दो मंजिला OYO होटल पर पीला पंजा चलाया। खेत मालिक के द्वारा बिना CLU के बनाया गया था। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरा दिया।
कोसली में कार्रवाई के दौरान होटल संचालक ने विरोध जताने का प्रयास किया लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण उनकी एक नहीं चली। DTP राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की ड्रामेबाजी यहां नहीं चलेगी। किसी को नहीं बख्शा जाएगा, अगर ज्यादा विरोध की कोशिश की तो मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा।
2022 के बाद बसी सभी कॉलोनियों पर होगी कार्रवाई
DTP राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 1 जुलाई 2022 के बाद बसाई गई सभी अवैध कालोनियों पर कार्रवाई होगी। क्योंकि उससे पहले बसी सभी कालोनियों नियमित होने के प्रक्रिया में हैं, जिसके चलते अभी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन उसके बाद अवैध तौर पर पनप रही कॉलोनियों पर कार्रवाई होगी।
कोसली में ढहा चुके पूर्व मंत्री की कॉलोनी
कोसली में बनाई गई कॉलोनी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री की बताई जा रही है। जिसे ढहा दिया था। DTP टीम के द्वारा हाईवे की जमीन पर कब्जा कर खेती करने वालों को भी सबक सिखाया गया था।