कार में पुलिस का प्लेट और सायरन लगाकर कर रहा था गांजा तस्करी, 16 किलो गांजा बरामद

 बालोद,30 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। इनोवा कार में पुलिस का प्लेट लगाकर और गाड़ी ऊपर सायरन लगा कर गांजा की तस्करी करने वाले एक आरोपी मोहम्मद आशिक को बालोद पुलिस ने पकड़ा है। जिसके कब्जे से 16 किलो गांजा मिला।रात्रि को मुखबीर से सूचना मिला कि वाहन सफेद इनोवा कार में दुर्ग-भिलाई की ओर से एक व्यक्ति अधिक मात्रा में गांजा लेकर बालोद से दल्ली की ओर जाने वाला है। सूचना मिलने पर थाना बालोद और साइबर सेल टीम द्वारा सूचना के आधार पर नाकाबंदी के लिए रवाना हुआ । नाकाबंदी हेतु उपयुक्त जंगल ग्राम दैहान जंगल दुर्गा मंदिर के पास जाकर NH-930 में नाका बंदी कर दुर्ग बालोद की ओर से आने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था। कुछ समय बाद सफेद इनोवा कार क्रमांक CG 04 KR 0005 को रोककर चेक किया । कार चालक से नाम पूछने पर अपना नाम मोहम्मद आशिक सुपेला भिलाई का रहने वाला बताया।

संदेही की तलाशी तथा उसके कब्जे की इनोवा कार की तलाशी लेने पर तलाशी के दौरान दो बैग में 08 नग ब्राउन कलर के टेप के पैकेट में भरा हुआ संदिग्ध वस्तु मिला। पूछताछ पर संदेही ने गांजा होना बताया । सभी 08 पैकेट में भरे संदिग्ध वस्तु को बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया । तलाशी में मिले सभी 08 पैकेट को सूंघकर पहचान किया। सभी पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को भरा होना पाया। कुल गांजा का वजन 16 किलो 39 ग्राम पैकेट सहित होना पाया गया । रखे गये मादक पदार्थ गांजा के संबंध में आरोपी के पास कोई भी वैध दस्तावेज नही होने से घटना के संबंध में जानकारी हेतु आरोपी मोह. आशिक गांजा की कुल मात्रा पैकेट सहित 16 किलो 39 ग्राम कीमती 1,14,730 रूपये कार क्रमांक CG 04 KR 0005 कीमती 20 लाख रूपये तथा जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया । आरोपी मोहम्मद आशिक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]