फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -२०२४
बीजापुर ,30(वेदांत समाचार ) । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2024 कार्यकम के अन्तर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को किया गया है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होने के उपरांत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय बीजापुर एवं समस्त तहसील कार्यालय एवं मतदान केन्द्रों में नियुक्त बूथलेवल अधिकारी, अविहित अधिकारी के पास मतदाता सूची उपलब्ध रहेगा जो कि 29 अक्टुबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक मतदाताओं से नाम जोड़ने, विलोपन एवं संधोधन संबंधित दावा आपत्ति प्राप्त करेगें। निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनों की सूची अर्हता तारीख के रूप में 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार की गई है और उक्त नामावली की एक प्रति संशोधनों की उक्त सूची सहित प्रकाशित कर दी गई है। मतदाता अपने सुविधा अनुसार मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते है। ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण होगी तथा ऐसे भारतीय नागरिक जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है, उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फार्म-6 भरकर संबंधित दस्तावेजों की छायाप्रति सहित जमा करना होगा। मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे- नाम, सरनेम, आयु, लिंग, जन्म तिथि, फोटो, या अन्य प्रकार की त्रुटि को सुधारने के लिए फार्म-8 भरना होगा और मतदाता सूची में नाम विलोपन के लिए फार्म-7 भरा जाएगा।
मतदाता सूची या विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में मतदाता को किसी भी प्रकार की जानकारी सीधे निर्वाचन के टोल फी नम्बर 1950 से प्राप्त कर सकते है या फिर सीधे जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
[metaslider id="347522"]