जांजगीर-चांपा में विकास कार्यों का निरीक्षण, कलेक्टर-एसपी ने दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा, 29 अक्टूबर – कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने शहर के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन तहसील कार्यालय, हाईटेक स्टूडियो, बनारी-पुटपुरा चौक, केरा रोड और वसुंधरा उद्यान का जायजा लिया।

कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईटेक स्टूडियो में कला केंद्र की स्थापना के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने डंपिंग यार्ड में कचरे के प्रबंधन और सड़क चौड़ीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

वसुंधरा उद्यान में सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]