जांजगीर-चांपा में पर्यटन को मिला बढ़ावा, कुदरी वॉटर स्पोर्ट्स जोन का उद्घाटन

जांजगीर-चांपा, 29 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। विधायक ब्यास कश्यप और कलेक्टर श आकाश छिकारा ने कुदरी बैराज में वॉटर स्पोर्ट्स जोन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने हसदेव नदी में नौका विहार किया।

विधायक कश्यप ने कहा कि कुदरी बैराज क्षेत्र का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है और यहां पर्यटन की संभावना को देखते हुए वॉटर स्पोर्ट्स जोन शुरू किया गया है। कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि इसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

वॉटर स्पोर्ट्स जोन में बोटिंग, पैडल बोटिंग, कैफिटेरिया जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। इससे क्षेत्र में मनोरंजन के साधनों का विस्तार होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लाल बहादूर सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष नम्रता कन्हैया राठौर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता नामदेव, कुदरी सरपंच बबली आर के यादव, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, जनपद पंचायत सीईओ आकाश सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर छिकारा ने कुदरी बैराज में बोटिंग की सुविधा एवं पर्यटन स्थल की व्यवस्था को और बेहतर बनाये रखने, साफ-सफाई, कैफेटेरिया और पर्यटन संबंधी नवाचार को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]