डिजिटल स्वास्थ्य अभियान: पीएम मोदी ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए U-Win पोर्टल लॉन्च किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर देश को बड़ी सौगातें दी हैं. उन्होंने मंगलवार को स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजिटलीकरण को भी बढ़ावा दिया और गर्भवती महिलाओं और बच्चों के वैक्सीनेशन प्रोसेस को डिजिटल बनाने वाले यू-विन पोर्टल (U-Win Portal) की शुरुआत कर दी है. यू-विन पोर्टल के जरिए जन्म से 17 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का परमानेंट डिजिटल रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया विजन के अनुरूप चिकित्सा उपकरणों और थोक दवाओं के लिए पीएलआई योजना के तहत पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी संबद्ध और स्वास्थ्य पेशेवरों और संस्थानों के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया. यह मौजूदा स्वास्थ्य पेशेवरों और संस्थानों के केंद्रीकृत डेटाबेस के रूप में कार्य करेगा.

‘यू-विन’ पोर्टल को नियमित वैक्सीनेशन का इलेक्ट्रानिक रजिस्ट्रेशन और रिकॉर्ड रखने के लिए विकसित किया गया है. यह पोर्टल अभी पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर संचालित किया जा रहा था. अब यह राष्ट्रीय स्तर पर लागू कर दिया गया है. को-विन की तरह ही यू-विन पोर्टल काम करेगा.

को-विन प्लेटफार्म कोविड-19 के समय चर्चा में रहा है. इस पोर्टल के जरिए वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और बाद में इसी पोर्टल से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है. को-विन की तरह ही यू-विन पोर्टल को देशभर में लागू किया जा रहा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]