केंद्र सरकार ने 18 प्लस व दीपावली तक गरीबों को मुफ्त राशन स्वागतेय – सिन्हा

कोरबा 8 जून (वेदांत समाचार) सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने बताया कि आज राष्ट्र के नाम संदेश में माननीय प्रधानमंत्री ने घोषणा किया है कि सभी प्रदेश सरकारों को 18 प्लस से ऊपर के नागरिकों के लिए मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी तथा गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना को दीपावली नवंबर-2021 तक बढ़ा दी गई है जो स्वागत है।


सिन्हा ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने 18 प्लस वैक्सीनेशन खरीदी के लिए 1000 करोड़ का दान प्रदेशवासियों से लिया है अब वह दान की रकम को प्रदेश में सभी बीपीएल कार्ड धारियों के खाते में एक एक हजार रुपए दिया जाए तथा लॉकडाउन में प्रभावित छोटे- मोटे व्यापारी ,बस ,टैक्सी ,ऑटो ऑपरेटर व परीचालक तथा सभी ठेला वेंडरों डीजे टेंट वाले, लघु उद्योगों, निजी क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए ताकि उनका जीवन यापन हो सके झुग्गी झोपड़ियों में कार्यरत सभी गरीबों को संपत्ति कर पानी व बिजली बिलो को माफ किया जाए क्योंकि अब राज्य सरकार के पास दान में मिले वैक्सीनेशन की राशि 1000 करोड़ के आसपास तथा शराब से शेष के रूप में 400 करोड़ इन फंडों से उपरोक्त सभी गरीबों को सहायता उपलब्ध कराई जाए कोरोना से मृतक आश्रितों को आपदा या मुख्यमंत्री सहायता कोष से तत्काल चार ₹4 लाख सहायता दी जाए तथा प्राथमिकता के तौर पर चुनाव में की गई घोषणा पत्रों का पालन तत्काल किया जाए जिसमें निराश्रितओ वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाने को तथा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता जो ढाई साल में प्रति बेरोजगार को ₹75000 होता है उसे तत्काल भुगतान किया जाए ताकि छत्तीसगढ़ मैं लॉक डाउन से उत्पन्न आर्थिक समस्याएं झेल रहे गरीबों को राहत मिल सके।