हैदराबाद में दिवाली से ठीक पहले पटाखा दुकान में भीषण आग लगने की खबर सामने आई। आग लगने के कारण कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में एक महिला मामूली रूप से झुलस गई है। खबरों.
हैदराबाद में दिवाली से ठीक पहले पटाखा दुकान में भीषण आग लगने की खबर सामने आई। आग लगने के कारण कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में एक महिला मामूली रूप से झुलस गई है। खबरों के मुताबिक आग उस समय लगी जब पटाखा दुकान के संचालक दुकान में पटाखे रखवा रहे थे। पीड़ित और प्रत्यक्षदर्शी यादवगिरी ने बताया कि वे दिवाली से पहले अपने बेटे के साथ पटाखे खरीदने आए थे… दुकान के अंदर चिंगारी देखते ही हम बाहर कूद पड़े। उन्होंने बताया, ‘मैंने पहले अपने बेटे और एक अन्य महिला को बाहर निकाला और फिर खुद भी बाहर भागा। जैसे ही हम बाहर आए, बहुत तेज धमाका हुआ। दुकान आग की लपटों में घिर गई और धुएं का गुबार उठने लगा। यादवगिरी के नाबालिग पुत्र राघवेन्द्र भी मौके पर मौजूद रहे। यह पीड़ित और प्रत्यक्षदर्शी बच्चा अपनी आपबीती बताते हुए रो पड़ा।
[metaslider id="347522"]