कोरबा में आबकारी विभाग की टीम पर आरोप: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप

कोरबा,27 अक्टूबर 2024। जिले के कटघोरा के केंदई क्षेत्र के पंचायत सचिव बेन्कट रमन प्रताप सिंह ने आबकारी विभाग के अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने और उनके भाई को ढाबा में पहुंचकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपये वसूले।

पंचायत सचिव ने एसपी और कलेक्टर से जांच कर कार्यवाही करने की शिकायत की है और सीसीटीवी फुटेज के रूप में सबूत पेश किया है। आबकारी अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने मध्यप्रदेश का शराब बेचने के मामले में फंसाने की धमकी दी और जमानत नहीं मिलने की बात कही।

इस मामले में आगे की जांच चल रही है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

पंचायत सचिव के भाई की हालत खराब होने के कारण उन्हें डराया गया। आबकारी अधिकारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वसूली की। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है।

प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]